दिनांक 25.06.2023
राणापुर कस्बे में हुई मोटरसाईकिल चौरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चारो मोटर साईकिल को किया जप्त
जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा उक्त चोरी गई मोटर साईकिलों को ट्रेस करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के मार्गदर्शन में थाना राणापुर की पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बना कर लगातार मुखबीर तंत्र मजबुत किया गया।
मुखबीर की सुचना पर दिनांक 25.06.2023 को ग्राम घोटियादेव थाना बाग जिला धार से आरोपी राजु उर्फ गुडिया पिता सुमल जाति भील व नरभु पिता जहरसिह जाति भील तथा प्रभु पिता नवलसिह जाति भील निवासीगण ग्राम घोटियादेव के घरो से चारो मोटर साईकिल जप्त की गयी। प्रकरण में आरोपीगण अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जाकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
फरार आरोपीः-
1. राजु उर्फ गुडिया पिता सुमल जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
2. नरभु पिता जहरसिह जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
3. प्रभु पिता नवलसिह जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
सराहनीय कार्यः-
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, प्रधान आरक्षक 319 मनोज , आरक्षक 607 दिनेश, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 471 राजेन्द्र, आरक्षक 379 विजय , आरक्षक 593 पानसिहं ,आरक्षक 48 अनिल का महत्वपुर्ण योगदान रहा।


0 टिप्पणियाँ