झाबुआ में मुख्यमंत्री द्वारा वार्ड क्रमांक 16 में हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए
झाबुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई पट्टी पर अपने निर्धारित कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 7 जून, 2023 को सीधा अपना काफिला लेकर झाबुआ नगरपालिका के क्रमांक वार्ड 16 में प्रेमलता भाभोर के घर गए।
वहां पर प्रेमलता को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। साथ ही लच्छू बारिया, पुष्पेंद्र खाड़े, शालू खाडे, शांति डामोर, अन्नु, पायल डामोर, सुमित्रा वाखला, सुनीता वाखला, सुनीला वाखला, अनीता डामोर, संध्या भूरिया एवं पूजा डामोर को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी के साथ बैठकर चाय पी एवं कहा कि वे इस एक हजार की राशी का सही उपयोग करे एवं सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद पर्वत मकवाना एवं अन्य जनप्रतिधि उपस्थित थे।
![]() |


0 टिप्पणियाँ