जरूरतमंदों को दवाई उपलब्ध नहीं है

खवासा एवं बामनिया शासकीय अस्पतालों में मरीज दवाई के लिए भटक रहे हैं 


सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट
बामनिया. 
खवासा एवं बामनिया शासकीय अस्पतालों में मरीज दवाई के लिए भटक रहे हैं लेकिन जरूरतमंदों को दवाई उपलब्ध नहीं है

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए की दवाई मेडिसिन शासकीय हॉस्पिटल से सप्लाई के लिए मरीजों के लिए आती है मगर झाबुआ जिले में मरीजों को दवाई हेतु बाहर भटकना पड़ रहा है। 

ऐसा ही मामला देखने में आया कि एक चौदह वर्षीय बालक जिसको कुत्ते ने काट लिया, परिजन द्वारा उसे निजी चिकित्सालय खवासा ले जाया गया वहां पर मेडिसिन के अभाव में इलाज नहीं हुआ वहां से उन्हें बामनिया जाने को कहा वहा पर भी कुत्ते के काटने का किसी प्रकार कोई इलाज नहीं था वहां से उन्होंने पेटलावद सिविल हॉस्पिटल भेजा पेटलावद सिविल हॉस्पिटल जाते जाते काफी समय बीत जाने के बाद मरीज का इलाज प्रारंभ हुआ जहा  पर कुत्ते काटने का इंजेक्शन लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मरीजों को भागम भाग में अपनी जान भी गवानी पड़ सकती है।

ज्ञात रहे कि झाबुआ जिले में कई ऐसे कई आवारा पशु, कुत्ते जो कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में घूमते रहते हैं कभी भी किसी को भी कुत्ता काट ले आवारा मवेशीओ द्वारा राहगीरों को नुकसान पहुंचाकर जान जोखिम मे डाल देते हे पीड़ित उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंच भी जाय तो उपर से दवाई की उपलब्धता नही होने से मरीज की हालत खराब हो जाती है। क्योंकि प्रशासन द्वारा लाखों रुपए की दवाई मरीजों को वितरण करने के लिए आती है मगर वह दवाई कहां जाती है उसका कोई पता नहीं चलता। 

मरीज के परिजन द्वारा जिला चिकित्सालय एवं बीएमओ को इस बारे में अवगत करवाया मगर उन्होंने कहा कि सिर्फ तहसील मुख्यालय सिविल हॉस्पिटल में ही कुत्ते के इंजेक्शन रखने का नियम है ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल कुत्ते काटने का इलाज नहीं है अगर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते किसी को भी काट जाते हैं तो प्रशासन के पास उसका किसी प्रकार का इलाज नहीं है मरीज को लेकर सिविल हॉस्पिटल तक  ले जाते हैं घंटो बीत जाते हैं मगर जब तक मरीज किस हालत में होगा उसका तो  भगवान ही मालिक है। शासन, प्रशासन को चाहिए की प्राथमिकता से सभी शासकीय अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराए एवं आवासीय क्षेत्रों में आवारा लावारिस जानवरो पर अंकुश लगाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"