पुलिस थाना पेटलावद एवं बामनिया पुलिस चौकी द्वारा यात्री बसों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई
पेटलावद, बामनिया से सत्यनारायण शर्मा
पुलिस व परिवहन विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में यात्री बसों को चेक कर संयुक्त कार्यवाही पुलिस थाना पेटलावद एवं बामनिया पुलिस चौकी द्वारा की गई।
पेटलावद के श्रद्धांजली चौक से गुजरने वाले वाहनों को चैक किया गया एवं नियमों का उल्लंघन कर चल रहे सवारी वाहनों पर कार्यवाही की गई। जिसमें तीन वाहन (बस) बिना दस्तावेज के पाई जाने पर उक्त बसों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही दिनांक 22.05.2023 को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एवं एसडीओपी पेटलावद के मार्गदर्शन तथा परिवहन विभाग झाबुआ व निरीक्षक राजुसिंह बघेल एवं पेटलावद पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार कस्बा बामनिया में परिवहन विभाग झाबुआ व बामनिया चौकी प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे सवारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पेटलावद रोड पर चैकिंग के दौरान भगवती बस क्र. MP15G3104 के कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होना तथा ड्रायवर द्वारा मोटरयान अधिनियम के नियमों के उल्लंघन करने के कारण उक्त बस को जप्त करने की कार्यवाही की गई।


0 टिप्पणियाँ