झाबुआ में समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जिले के सभी पुलिस अधीकारी, कर्मचारियों द्वारा पैदल भ्रमण किया गया

झाबुआ जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र में पुलिस का पैदल भ्रमण


झाबुआ. 

जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। 

माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर एवं पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, भोपाल श्री सुधीर कुमार सक्सेना ,पुलिस  महा निरीक्षक  इंदौर रेंज इंदौर श्री राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक  ग्रामीण इंदौर रेंज इंदौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), द्वारा समस्त जिले की पुलिस द्वारा शाम 06:00 से 08:00 बजे तक पैदल भ्रमण करने के निर्देश दिये गये थे। 

इसी तारतम्य में आज दिनांक 6 मई शनिवार शाम 06:00 से 08:00 बजे तक जिला झाबुआ में समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जिले के सभी पुलिस अधीकारी, कर्मचारियों द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास उत्पन्न होगा एवं जनसामान्य में सुरक्षा का भाव प्रकट होगा।

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के उद्धेश्य से पैदल भ्रमण गया ताकि सार्वजनीक स्थल पर कोई भी सार्वजनीक आपराधिक कृत्य ना कर सके एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। 

थांदला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के साथ एसडीओपी आर. एस. राठी द्वारा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पैदल भ्रमण किया गया। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे द्वारा झाबुआ कस्बे में, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया द्वारा रानापुर में, एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर द्वारा पेटलावद में पैदल भ्रमण किया गया। इसी प्रकार समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में शाम 06:00 से 08:00 बजे तक सभी ने पेदल भ्रमण किया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन द्वारा कहा गया की पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, अगर किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी है तो वो संबंधित थाने में जाकर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत कर सकता है। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जनता से संवाद भी किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"