माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन के सभी जिलों में किया जा रहा है पैदल भ्रमण
इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन आईजी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च।फ्लैग मार्च के दौरान जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को जाना और उनका निराकरण किया गया।
इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारीगण पैदल भ्रमण में हुए शामिल।
सामुदायिक पुलिसिंग, बेहतर जनसंवाद, समस्याओं का निराकरण और ट्रैफिक प्रबंधन रहा फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार इंदौर ग्रामीण ज़ोन के सभी जिलों में पैदल भ्रमण किया गया जिसका नेतृत्व जोन आईजी श्री राकेश गुप्ता द्वारा किया गया ।
जोनल आईजी श्री राकेश गुप्ता, इंदौर (ग्रामीण) क्षेत्र के थाना सांवेर में फ्लैग मार्च में सम्मिलित हुए इस दौरान इंदौर (ग्रामीण) एसपी हितिका वासल और अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा थाना स्टाफ फ्लैग मार्च में शामिल हुआ।
पैदल भ्रमण के दौरान आईजी श्री राकेश गुप्ता द्वारा नगर वासियों और आमजन से संवाद स्थापित किया गया और उनकी विभिन्न समस्याओं को जाना । समस्याओं के निराकरण के क्रम में आईजी द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया।नगर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था , सुचारू रूप से गस्त संचालन, और बेसिक पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे स्तंभों को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
पैदल गश्त व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस की दृश्यता में वृद्धि करती है।
नागरिकों में सुरक्षा की भावना एवं अपराधियों के मन में भय उत्पन्न करती है।
नागरिकों और पुलिस के बीच संवाद सेतु का निर्माण करती है।
आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाती है।
इसी क्रम में ज़ोन के अन्य जिला
मुख्यालयों पर संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्रमशः जिला धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर खंडवा और खरगोन में पैदल भ्रमण किया गया।
इसी तरह अनुभाग और थाना स्तर पर एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर जनसंवाद किया गया।
पुलिस द्वारा की गई इस पहल को शहर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया है।
SAMYAK DRUSTI


0 टिप्पणियाँ