स्वावलंबी भारत अभियान

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत बैठक संपन्न

झाबुआ. स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत  झाबुआ अलीराजपुर जिले के प्रवास पर इंदौर संभाग के संपर्क प्रमुख डॉ.सुरेश  चोपड़ा व उद्योगपति राजेश  खंडेलवाल एक दिवसीय के लिए झाबुआ पहुचे।
 झाबुआ, अलीराजपुर के स्वदेशी जागरण के पदाधिकारियों से मुलाकात कर   मार्गदर्शन दिया साथ ही  स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर  विस्तृत चर्चा की गई।  उनके  द्वारा झाबुआ अलीराजपुर को स्वावलंबी बनाने के लिए कई विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई।  मालवा प्रांत का तीन दिवसीय कार्यशाला इंदौर में आयोजित होने वाली है जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान के तहत झाबुआ जिले के कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की बात रखी। झाबुआ, थांदला के स्वदेशी जागरण मंच के अनिल पोरवाल जिला सयोजक स्वदेशी जागरण मंच, शुभाषगिदवानी, मनोज  उपाध्याय, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"