सार्थक परिवार द्वारा निशुल्क इ.सी.जी. स्वास्थ्य परीक्षण एवं रोगो का निदान
थांदला। नगर के समाजसेवी संगठन सार्थक परिवार द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम राज्यसभा सांसद स्व. कन्हैयालाल वेद्य की 115 वी जयंती के अवसर पर द्वितीय सात दिवसीय रक्त परीक्षण एवं एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय गणेश मंदिर पर किया जा रहा है।
सार्थक परिवार प्रमुख गगनेश उपाध्याय ने बताया कि शिविर 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन किफायति दर पर 72 प्रकार की ब्लड जांच मात्र 1050 ₹ में स्वस्तिक लेबोरेटरी पर ब्लड के सेम्पल लिए जाएगे जिसकी संपूर्ण जांच मुंबई की थायरोकेयर लेब द्वारा की जावेगी।
*नि:शुल्क इ.सी.जी. स्वास्थ्य परीक्षण एवं रोगो का निदान*
पांच फरवरी को बड़ौदा के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सको द्वारा बीमारी का निदान किया जावेगा, जिसमे बड़ौदा के रिदम हॉस्पिटल के डॉ अरविन्द शर्मा हदयरोग विशेषज्ञ, डाॅ हार्दिक पंडया फेफडा रोग विशेषज्ञ तथा डाॅ दर्शक शाह लीवर व पेटरोग एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उपचार कर बीमारी का निदान करेगे। मरीज की आवश्यकता अनुसार इ.सी.जी. भी निशुल्क की जावेगी।
शिविर का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति सार्थक परिवार के सदस्य विजय जोशी, अक्षय भटट, मनीष अहिरवार, कमलेश लोढा, कमलेश तलेरा व मुकेश पाटीदार से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
मोबाइल नंबर
सम्पर्क सूत्र
- 9425486207
- 7898450508
- 9827310221
- 9425102137
- 9827815281
- 9407193271



0 टिप्पणियाँ