झाबुआ में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

 

झाबुआ में 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम बरकरार है. झाबुआ में  4 साल का रिकॉर्ड टूटा  :
झाबुआ. ठंड मध्य प्रदेश कई इलाकों में कहर बरपा रही है. झाबुआ जिले में कड़ाके की सर्दी ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को इस साल का सबसे कम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पहले साल 2019 में यहां तापमान 4. 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस जिले में उत्तरी हवाओं के चलते मौसम सर्द बना हुआ है. सुबह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां बिना अलाव के लोगों की सुबह नहीं गुजरती।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. झाबुआ में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की सर्दी जारी रह सकती है. दूसरी ओर, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का सितम नर्मदांचल में भी जारी है. घने कोहरे और ठिठुरन के बीच नर्मदापुरम के घाटों पर श्रद्धालुओं ने 14 जनवरी का परंपरागत स्नान किया. हालांकि, संक्रांति का पर्व स्नान रविवार को होगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मकर संक्रांति का पर्व शनिवार रात से प्रारंभ होगा. घने कोहरे की वजह से शहर में दृश्यता काफी कम थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"