समस्त लैब. टेक्नीशियन द्वारा तेरह सूत्रीय मांगो को लेकर मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ कि आहुती दी

समस्त लैब. टेक्नीशियन द्वारा तेरह सूत्रीय मांगो को लेकर मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ कि आहुती दी 

झाबुआ. जिला लैब. टेकनिशियन एसोसिएशन झाबुआ द्वारा आज दिनांक 16.1.23. को म. प्र. के बेनर तले  प्रांतीय  आह्वान पर 13 सूत्रीय मागों को  लेकर  समस्त लैब. टेक्नीशियन के द्वारा गायत्री मंदिर में मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ कि आहुती दी गई। शासन द्वारा तेरह सुत्रीय मागों को पूर्ण होने कि आशा से यह हवन यज्ञ किया गया। हवन-यज्ञ में जिलाअध्यक्ष जयन्त रावत, सचिव रमेश सोलंकी, उपाध्यक्ष डेल्फीया निनामा, हेमेन्द्र नागर, जगदिश सरतलीया, कलविश डावर, राजू   गामड़, बालूसिंह डाबी, मुकेश बामनिया, जामसिंग डामोर, प्रकाश अमलियार एवं निखिलेश रामदेव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"