कोषालय से भुगतान की प्रक्रिया और होगी तेज, झाबुआ में ई-कुबेर प्रणाली का हुआ शुभारंभ
झाबुआ. म.प्र. शासन वित विभाग के IFMIS साफटवेयर में ई-कुबेर प्रणाली विकसित की गई है जिसका शुभारंभ श्रीमती रजनीसिंह कलेक्टर झाबुआ के द्वारा जिला कोषालय झाबुआ में दिनांक 16 जनवरी 2023 को किया गया इस अवसर पर कलेक्टर महोदय के द्वारा लाभांवितों केा ई-कुबेर के माध्यम से भुगतान भी किया । ई-कुबेर माध्यम से कोषालय अधिकारियों द्वारा लाभांवितों के बैंक खातों में सीधे आरबीआई के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जा सकेगी ।श्रीमती ममता चंगोड जिला कोषालय अधिकारी झाबुआ के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कोषालय अधिकारी ई-फाईल भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाईट पर अपलोड करते थे जिसके उपरांत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लाभांवितों को भुगतान किया जाता था जिसमें कई बार एक दो दिन का समय भी लग जाता था, जो कि ई-कुबेर के बाद नहीं लगेगा ।आयुक्त कोष एवं लेखा ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा साफटवेयर को अत्याधुनिक बनाये जाने हेतु निर्देश दिए गए है, इसी तारतम्य में साफटवेयर में विगत माहों में कई सुधार किए गए है, जहाॅ दिसम्बर माह में आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से भुगतान कर मध्यप्रदेश आधार के माध्यम से कोषालयीन राशी भुगतान करने वाला प्रथम राज्य बना तो वहीं अब ई-कुबेर की नई सुविधा विकसित की गई है । इसके माध्यम से सीधे आरबीआई से तत्काल भुगतान हो सकेगा ।


0 टिप्पणियाँ