थांदला में "नशे से दूरी है, जरूरी" अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
थांदला. (सम्यक दृष्टि न्यूज़)
झाबुआ जिले में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "नशे से दूरी है, जरूरी" अभियान के अंतर्गत युवाओं और नागरिकों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने हेतु एक प्रभावशाली कार्यक्रम थांदला में आयोजित किया गया।कार्यक्रम 22 जुलाई मंगलवार 2025 को प्रातः 11 बजे मठ वाला कुआ चौरहा से रेली के माध्यम से शासकीय महाविद्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हुआ आयोजन
इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एस.डी.ओ.पी. नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में किया गया।"नशा समाज की जड़ें खोखली कर रहा है – मठ वाले चौराहे पर बोले पुलिस अधीक्षक"‘नशे से दूर अभियान’ के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने मठ वाले चौराहे पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह परिवार और समाज की संरचना को भी प्रभावित करता है।
उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए चिंता जताई कि आज की पीढ़ी गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक नशों की चपेट में आ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
"नशे से दूरी है जरूरी" विषय पर भामल टीम ने प्रस्तुत किया प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक
"नशे से दूरी है जरूरी" नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपस्थितजनों ने ली नशा नहीं करने की शपथ
नशा मुक्ति के संकल्प हेतु चलाया गया सामूहिक हस्ताक्षर अभियान
थाना प्रभारी की पहल बनी प्रेरणा का स्रोत
थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश की विशेष पहल पर इस कार्यक्रम को आयोजन स्वरूप मिला। उन्होंने स्वयं विद्यार्थियों और युवाओं को आमंत्रित कर यह सुनिश्चित किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस कार्यक्रम का लाभ लें।
विद्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय, थांदला के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। छात्रों ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जाना और अपने जीवन को नशे से दूर रखने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने जागरूकता स्लोगन, पोस्टर और लघु भाषणों के माध्यम से अपने विचार भी प्रस्तुत किए।नगर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी भी हुए शामिल
थाना प्रभारी द्वारा आमंत्रित किए गए नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक नई ऊर्जा दी। सभी ने मिलकर युवाओं को नशे से दूर रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
पुलिस एवं समाज का सामूहिक प्रयास
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि नशे की प्रवृत्ति केवल कानून व्यवस्था की चुनौती नहीं, बल्कि एक सामाजिक बुराई है। इसे जड़ से मिटाने के लिए पुलिस प्रशासन और समाज को मिलकर कार्य करना होगा।
समाज को किया गया जागरूक, युवाओं को दी गई नई दिशा
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को बताया गया कि नशा केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि उनके भविष्य को भी बर्बाद कर सकता है। अतः नशे से दूरी बनाना उनके उज्ज्वल जीवन की पहली आवश्यकता है।
"नशे से नहीं, ज्ञान से बढ़ेगा देश" का संदेश
कार्यक्रम का मूल संदेश यही रहा कि देश और समाज को मजबूत बनाना है तो युवाओं को नशे से नहीं, ज्ञान और संस्कारों से जोड़ना होगा। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
आभार और संकल्प के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
अंत में थाना प्रभारी अशोक कनेश ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया और यह विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla






.jpg)
0 टिप्पणियाँ