महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर में निकली प्रभात फेरी
भगवान महावीर स्वामी का 2550वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाइस पावन अवसर पर महावीर समिति एवं अरिहंत युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी की शुरुआत श्री आदेश्वर बड़ा जैन मंदिर से भगवान महावीर को रथ में विराजमान कर बैंड-बाजों की गूंज के साथ हुई। सकल जैन समाज के श्रद्धालु जयकारों के साथ ध्वज लेकर प्रभात फेरी में शामिल हुए।
प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानक भवन पहुंची, जहां गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। सभा में तत्वज्ञ पूज्य धर्मेंद्र मुनिजी म.सा. (आदि ठाणा-13), पूज्या मधुबाला जी म.सा., पूज्या प्रेमलता जी म.सा., पूज्या संयम प्रभा जी म.सा. (आदि ठाणा-30) सहित कुल 43 संत-साध्वी मंडल का सानिध्य प्राप्त हुआ।
सभा में भगवान महावीर की स्तुतियों के माध्यम से न केवल जैन समाज, बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए भगवान महावीर की शिक्षाओं एवं सिद्धांतों का महत्व बताया गया।
इस अवसर पर अरिहंत युवा वाहिनी द्वारा सभी उपवास एवं वर्षीतप आराधकों का बहुमान किया गया। साथ ही प्रभावना का वितरण अरिहंत युवा वाहिनी एवं दिलीप गोलेछा (दाहोद) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अरिहंत युवा वाहिनी के अध्यक्ष पंकज पी. पटवा, तेरापंथ समाज से राजेश वोरा, स्थानकवासी संघ से राजेंद्र कटकानी, मंदिरमार्गी संघ से प्रबोध मोदी, दिगंबर संघ से अल्पित गांधी एवं महावीर समिति से चेतन कटकानी ने अपने भाव व्यक्त किए।
कार्यक्रम का सफल संचालन अरिहंत युवा वाहिनी के सचिव पदम मेहता द्वारा किया गया।
Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, Thandla
0 टिप्पणियाँ