सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में संपन्न

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन सम्पन्न
झाबुआ. जिले के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 17 मार्च 2025, सोमवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की दीर्घकालिक सेवा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना और उनके योगदान को सम्मान देना था।

समारोह का शुभारंभ एवं सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का स्वागत किया। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, उन्हें उनके स्वत्वों से संबंधित पेंशन भुगतान आदेश (PPO) एवं ग्रेच्युटी भुगतान आदेश (GPO) जैसे आवश्यक दस्तावेज भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना ने अपने उद्बोधन में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के दौरान हर कर्मचारी अपने कार्य में व्यस्त रहता है, लेकिन अब यह समय है कि वे अपने जीवन के इस नए अध्याय को समाज और परिवार के उत्थान में लगाएं। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी बहुमूल्य सेवाओं और अनुभव का लाभ समाज को दें और सुखमय जीवन व्यतीत करें।

सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मचारी

इस समारोह में जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से श्री थावरचंद्र वर्मा, श्री संतोषीलाल बसेर, श्री राधेश्याम सोलंकी, श्री रूपसिंह परमार, श्री रमेश चंद्र वसुनिया, श्री हकरिया डामोर, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री थामस मचार, श्रीमती लीला सेंचा, श्री प्रेम बबेरिया, श्रीमती सुभद्रा श्रीवास एवं श्रीमती जमुना भावसार शामिल थे। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति 

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे थे :— 

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्‍द्र सिंह चाैहान, श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी,  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं,  सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग  झाबुआ एवं समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्यालय प्रमुख, मनोहरदास चौहान, दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी, प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ एवं वरिष्ट नागरिक पेंशन एसोसिएशन के सदस्‍य कार्यक्रम में उपस्थित थे अंत में श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।

उक्त सभी अतिथियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का समापन एवं आभार

कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज अपने कर्मचारियों के योगदान को सदैव स्मरण रखता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने अनुभवों से समाज को लाभान्वित करेंगे और स्वस्थ, आनंदमय जीवन व्यतीत करेंगे।

उक्त विदाई समारोह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"