ग्रामीण जनता शासकीय चिकित्सालय में ही अपना इलाज करावे

झोला छाप डाक्टरों पर राजस्व विभाग की कार्यवाही, दुकानों को किया सिल 

एलोपैथिक दवाइयां बरामद

रिपोर्टर जितेश विश्वकर्मा

पेटलावद. राजस्व विभाग पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग पेटलावद bmo dr कटारा के नेतृत्व में झोला छाप डॉक्टरो पर कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान झोला डॉक्टर के यहां से एलोपैथिक दवाइयां भी बरामद की गई वहीं पेटलावद तहसीलदार हुकम सिंह निगवाल ने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी उन्होंने यह भी कहा कि इन झोलाछाप डॉक्टरो के पास कोई डिग्री नहीं है और नहीं इनको इंजेक्शन या बोतल लगाने का प्रावधान है ग्रामीण जनता से एसडीम व तहसीलदार हुकम सिंह निगवाल ने अपील की है कि ग्रामीण जनता शासकीय चिकित्सालय में ही अपना इलाज करावे झोलाछाप डॉक्टर से इलाज नहीं करावे देखने में आ रहा है कि झाबुआ जिले में हजारों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर प्रेक्टिस कर रहे हैं जिनके पास कोई डिग्री भी नहीं है और अनेक ग्रामीण जनता इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से अपनी जान भी गवा चुके हैं परंतु आज पेटलावद तहसीलदार हुकम सिंह निगवाल ने पेटलावद व पेटलावद की ग्रामीण जनता से अपील की है की झोला छाप डॉक्टर से इलाज नहीं करावे 

Dr.Talera's Multi-speciality Dental Clinic, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"