भगवान पर पूर्ण विश्वास रखे, जीवन रूपी गाडी प्रभु के भरासे चलाए- साध्वी श्री वर्षा जी नागर
(जितेश विश्वकिमा)
पेटलावद. नगर में नानी बाई का मायरा के माध्यम से लगातार चार दिनों तक धर्म की गंगा बही।कथा का आयोजन बामनिया रोड सुंदर गार्डन पर किया गया।जिसका लाभ नगर की धर्म प्रेमी जनता ने उठाया और कथा का श्रवण करते हुए आनंद लिया।
भगवान के भरोसे अपनी गाडी चलाए
कथा का वाचन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी जी( सुश्री वर्षा जी नागर ) के द्वारा किया गया। उन्होंने कथा के माध्यम से बताया कि हमें हमारी जीवन रूपी गाडी को भगवान के भरोसे छोड देना चाहिए। भगवान जो चाहते है वो ही होता है। हम जो चाहते है वो नहीं हो पाता है। इसलिए उसने जो तय कर रखा है उसी में खुश रहे। नरसिंह मेहता का पूरा जीवन भगवान के भरोसे चलता है और भगवान उनकी सुनते है क्योंकि वह भगवान पर पूर्ण श्रद्वा और विश्वास रखते है। आज का मनुष्य भगवान पर पूर्ण विश्वास नहीं कर पाता है। और काम बिगडने पर भगवान को दोष देता है।
कथा व्यास पीठ से कहा गया कि भगवान के जिसमें में भी रखे उसमें खुश रहो, चाहे दुख में रखे या सुख में रखे। भगवान पर पूर्ण श्रद्वा और विश्वास होगा तो वह जैसे नरसिंह मेहता के लिए आए है वैसे आपके लिए भी किसी भी रूप में आएगें।
उक्त आयोजन झकनावदा के श्रंगेश्वर धाम के गादीपति श्री पंच दशनाम जूना अखाडा उज्जैन के सचिव महंत श्री रामेश्वरगिरीजी महाराज के सानिध्य में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति और नानी बाई का मायरा समिति के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
आयोजन के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई जिसका स्वागत नागर समाज और विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया। इसके साथ ही कई परिवारों के द्वारा भी स्वागत किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि भी मनाई
आयोजन में प्रतिदिन हजारों महिलाओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। आयोजन के मध्य 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर बालिकाओं को लक्ष्मी बाई बनाकर महिलाएं लाई और मंच पर रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पीत किये गये। छोटी छोटी बालिकाएं उत्साह के साथ रानी लक्ष्मीबाई बन कर आई।
सम्मान किया गया
पत्रकारों के द्वारा नगर में धर्म की गंगा बहा रही महामंडलेश्वर जी का सम्मान पत्र और साल श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान पत्र का वाचन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने किया और इस मौके पर पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष जितेंश विश्वकर्मा,वीरेंद्र भट्ट, लोकेद्र परिहार,धर्मेश सोनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे। इस मौके पर सुश्री वर्षा जी नागर ने पत्रकारों को दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया और कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है। वे हमेशा सजग रहे और समाज को जागृत करने का कार्य करें।
इसके साथ ही समिति के द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अग्रणी समाजसेवीयों का स्वागत व सम्मान भी किया गया। समिति के सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में जिसने भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया सभी का आभार।




.jpg)
0 टिप्पणियाँ