प्रशिक्षण वर्ग में आज आंदोलन करने की ट्रेंनिंग एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया

शारीरिक मानसिक बुद्धि विकास के लिए नव निर्माण युवाओं को तैयार करने का कैंप प्रशिक्षण आयोजित

(जितेश विश्वकर्मा)

पेटलावद. राष्ट्रीय बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग वीर हिंदू विजेता हिंदू  कल्पतरु इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल ग्राम कड़ावद तहसील पेटलावाद जिला झाबुआ प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक मानसिक बुद्धि विकास के लिए नव निर्माण युवाओं को तैयार करने की कैंप ट्रेंनिंग के अंदर हर प्रकार परिस्थिति में युवाओं को तैयार करने के लिए अलग अलग कलाओं का प्रयोग बताया जाता है।

उक्त संदर्भ में प्रशिक्षण वर्ग में आज आंदोलन करने की ट्रेंनिंग दी गई आज वर्ग में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया नियुद्ध दंड राइफल तीर कमान चलाने की भी ट्रेंनिंग दी गई वर्ग में उपस्थिति अन्तरराष्ट्रीय परिषद प्रान्त महामंत्री किशोर यादव, प्रान्त  कोषध्यक्ष मुकेश पाटीदार, प्रान्त संगठन महामंत्री संजय यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री महेशकांत चौहान उपस्थित थे।
उक्त जानकारी वर्ग व्यवस्था प्रमुख वासुदेव आंजना जिला अध्यक्ष के  द्वारा दी गई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"