जनता मै भय व आक्रोश का माहौल

झाबुआ जिले में दिनदहाड़े सोने के आभूषणों की लुट कर अज्ञात बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया

 लूट का शिकार हुए दंपति
 (जितेश विश्वकर्मा)

पेटलावद. झाबुआ जिले में दिनदहाड़े सोने के आभूषणों की लुट कर अज्ञात बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया।

राजगढ़ पेटलावद मार्ग पर दिनदहाड़े बोलासा घाट पर रतलाम के राकेश मेहता वह उनकी पत्नी शादी समारोह में सम्मिलित होने हेतु मोहनखेड़ा धार जा रहे थे तभी रास्ते में बोलासा घाट पर अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा गले पर धारदार हथियार रखकर मारपीट कर सोने कि रकमें लुट कर भाग गए दोनों पति-पत्नी के पास सोने की चेने तकरीबन 40 ग्राम के आसपास होना बताई गई है। प्रथम दृष्टा में राहगिरो द्वारा सुझाव दिया गया कि झकनावदा चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवा देना चाहिए परंतु चौकी पर पहुंचने पर चौकी प्रभारी द्वारा आरक्षक को घटनास्थल पर भिजवाया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि उक्त स्थान थाना रायपुरिया में आता है जिस हैतू आरक्षक के साथ थाना रायपुरिया भिजवाया गया जहां पर फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है एवं रायपुरिया पुलिस तत्काल जांच में जुट गई। नगर मे लगे सीसीटीवी कैमरा पूटेज खंगालने दल निकला इस दौरान पता चला कि रायपुरिया पंचायत द्वारा चौराहे पर लगे केमरे भी गायब हैं।  इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस को कड़े रूख अपनाने पड़ेंगे उक्त मार्ग 24 घंटे वहां से सफर रहांगीरों द्वार निरंतर किया जाता है।

उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले राहगिरो में आज इस सनसनीखेज घटना को सुनकर काफी भय व्याप्त है पूर्व में घाट पर इस प्रकार की घटना ना हो इस हेतु सुरक्षा चौकी भी बनाई गई थी जो वर्तमान में चालू नहीं है। 

जनप्रतिनिधियों ने दिनदहाड़े हथियारों से हुए इस खतरनाक घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और शासन से घाट पर चोकी पुनः चालू करने की मांग भी की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"