बच्चों के हाथों में मोबाइल नहीं माला देने का पुरुषार्थ करो - साध्वी निराग यशाजी
जितेश विश्वकर्मापेटलावद. सकल जैन समाज द्वारा साध्वी श्री निरागयशा जी साध्वी श्री सुव्रतयशा जी कि निश्राय में जैन धर्म के चौबीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक गाजे बाजे व शोभा यात्रा निकाल कर मनाया गया। भगवान जी को रथ में विराजित कर बड़ा जैन मंदिर से शोभा यात्रा आरती के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानक भवन पहुंची। जहां पर सकल जैन समाज की उपस्थिति में भगवान के गुणगान किए गए।
इस अवसर पर साध्वी श्री निरागा यशा जी ने कहा की नजरों से मस्तिष्क में वहां से हृदय में और फिर हमारे कृतित्व में उतरे वह महावीर है। महावीर के पास भौतिक साधनों की कमी नहीं थी पर उन्होंने सुख की पराकाष्ठा मोक्ष को पाने के लिए साधना की। अगर हमने उन्हें अपने जीवन में उतार लिया तो हम भी सुख की पराकाष्ठा के स्वामी हो जाएंगे। आपको महान बनना है तो महान परमात्मा के चरित्र का नशा करो। वें सुभावों व गुणो के निर्माता भी है जनक भी है। महावीर का यह यश है कि जैन समाज भारत की जनसंख्या के मात्र दो तीन प्रतिशत होने के बाद भी सबसे ज्यादा टेक्स देने वाले सबसे ज्यादा गौशाला चलाने वाले आपदा में सबसे आगे रहने वाले, सबसे अधिक शिक्षित कहलाने वाले जैन समाजजन ही है। बच्चों का आदर्श किसी खिलाड़ी को, किसी नेता को, किसी अभिनेता को मत बनाने दो महावीर को उनका आइडियल बनाए। बच्चों के हाथ में मोबाइल नहीं माला देने का पुरुषार्थ करो। भगवान हमारी भव-भव की पीड़ा को हर लेते हैं।स्वयं ही नहीं अपितू पूरे संसार को सुख देने की ओत प्रोत भावना के साथ जन्म लेकर भगवान महावीर इस धरा पर पधारे उन्हें हमारा शत-शत नमन।
श्री वर्धमान स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता, मंदिर मार्गी समाज से प्रबोध मोदी, तेरापंथ सभा से सचिन मुणत, दिगंबर समाज से अल्पित गांधी, महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा ने महावीर के गुणगान किए।
इस अवसर पर उपवास से वर्षित तप करने वाले तपस्वी सर्वश्री नीरज मुणत नरेंद्र मोदी मनोज वोरा अनिल मेहता श्रीमती मंजू कटकानी श्रीमती सुनीता मुरार श्रीमती अनीता बोरा श्रीमती मनीषा वोरा श्रीमती स्मिता मुुणत श्रीमती मंजू भंडारी कुमारी प्रांजल पटवा का। अरिहंत युवा वाहिनी द्वारा सम्मान किया गया।
स्वागत संबोधन अरिहंत युवा वाहिनी के अध्यक्ष चिंतन मंडलोई ने दिया व आभार सचिव पंकज पटवा ने माना।
थांदला के नंदन वर्तमान के वर्धमान आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की दीक्षा तिथि होने पर उनका भी पुनीत स्मरण किया गया। पारसमल पंकज कुमार पटवा के द्वारा नवकारसी का आयोजन किया गया। अरिहंत युवा वाहिनी महावीर समिति ने भोजन व शोभा यात्रा की व्यवस्था की। शोभायात्रा का स्वागत नगर परिषद पेटलावद वर्धमान स्थानकवासी समाज , नवयुवक मण्डल अध्यक्ष चेतन कटकानी आदि ने किया। जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा पक्षियों हेतु जल पात्र का वितरण किया गया। संचालन रोहित कटकानी ने किया।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर
महावीर समिति ने दी शुशुभकामनाए
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के सिद्धांत देकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया। भगवान महावीर स्वामी के जन्म-कल्याणक पर महावीर समिति पेटलावद ने एसडीएम अनिल राठौर से भेंट कर उनको मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दीं। श्री राठौर ने कहा आज का दिन महत्त्वपूर्ण है हम सभी को भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चल कर दिन दुखियों की सेवा करनी है। इस मौके पर महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा( पप्पू भाई), उपाध्यक्षद्वय संजय मालवी, चेतन कटकानी, कोषाध्यक्ष राकेश माण्डोत,सचिव विजय भण्डारी भी मौजूद रहे।



.jpg)
0 टिप्पणियाँ