महावीर जन्म कल्याणक को लेकर विस्तृत चर्चा

अरिहंत युवा वाहिनी की बैठक में महावीर जन्म कल्याणक को धूमधाम से मनाने की रूपरेखा बनी

समाजसेवी पंकज पी. पटवा आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष मनोनीत

जितेश विश्वकर्मा

पेटलावद. पेटलावद अंचल में समाजसेवा का पर्याय बनी अरिहंत युवा वाहिनी की बैठक गुरु मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक में महावीर जन्म कल्याणक को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसी के साथ आगामी 2 वर्षों के लिए युवा समाजसेवी पंकज पारसमलजी पटवा को  सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में निवृत्तमान अध्यक्ष  चिंतन मंडलोई ने अपने कार्यकाल की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी इसी के साथ उन्होंने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। बैठक में पंकज जे. पटवा, राकेश माण्डोत, विनोद बाफना, प्रवीर मोदी, चिंटू छजलानी, संजय भण्डारी, रूपम पटवा आदि ने महावीर जन्म कल्याणक को लेकर होने वाले आयोजन तथा निकलने वाली प्रभातफेरी का रूट भी तय किया। इसी के साथ अन्य कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

निर्णय जिसको मिली प्रशंसा

जैन परिवार में होने वाली मृत्यु पर शोकाकुल परिवार को संबल देने के लिए कड़वे की व्यवस्था अरिहंत युवा वाहिनी द्वारा किए जाने वाले निर्णय को निवृत्तमान अध्यक्ष मंडलोई के कार्यकाल की विशेष उपलब्धि बताया गया। इस परपंरा में नियमित सहयोग देने के लिए समिति बनाने का सुझाव रितेश निमजा, अजय मेहता, अशोक झाड़मता, संजय गादिया ने दिया। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। 

नेम प्लेट लगाने की पहल

पेटलावद नगर में समस्त जैन परिवारों के घरों पर अपनी पहचान दर्शाने वाली नेम प्लेट लगाने के लिए आकाश सोलकीं ने प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र ही निर्णय लेने की बात कही।

सम्मान किया

बैठक में उपस्थित सदस्यो ने वर्षीतप आराधको के सम्मान के साथ होने वाले अन्य आयोजन में भी युवा वाहिनी को अधिक सक्रिय बनाने की भी रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान संजय बरबेटा, पदम मेहता, अनूप मेहता,नीलेश मेहता, संदीप बरबेटा, अल्पित गांधी, कमल चाणोदिया, रोहित कटकानी, पारस भण्डारी( मेहता पम्प), सन्तोष गुजराती, हेमंत वोरा आदि सदस्य मौजूद रहे। बैठक में महावीर समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा( पप्पू भाई) ने नवागत अध्यक्ष पंकज पी पटवा का सम्मान किया। संचालन जितेंद्र कटकानी ने किया आभार चिंतन मंडलोई ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"