सुनील सोनी को मारपीट कर लुटा, गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल लाया गया
( जितेश विश्वकर्मा )
रूपगढ़ - झाबुआ रोड पर गोपालपुरा के पहले नहर के पास व्यापारी सुनील कुमार माणकलाल सोनी को तीन लोगों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके गाड़ी से टक्कर मार के गिरा दिया। इसके बाद सरिया से हमला कर दिया और समस्त नगदी रखा झोला अन्य सामान लूट के भाग गए हैं। अभी तक कितनी लूट हुई फिलहाल स्पष्ट नही है।आज सुबह 9 बजे के करीब व्यापारी सुनील सोनी के साथ अज्ञात बदमाशों ने लोहे की रॉड से सर पर हमला कर लूट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार व्यापारी सुनील रोजाना की तरह अपना व्यापार करने के लिए गोपालपुरा जा रहे था। तभी बीच रास्ते मे बदमाशों ने हमला किया।इस दौरान सिर पर हमला कर 60 हजार रुपये के करीब लूट कर भाग निकले।
व्यपारी सुनील सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहां से इंदौर रेफर किया। घटना को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है।
घटना के बाद व्यापारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की ओर जल्द कार्यवाही नही होने पर आंदोलन करने की मांग की है।



0 टिप्पणियाँ