निर्मला भूरिया ने झाबुआ जिले की तीनों सीटों में पेटलावद सीट से जीत दर्ज कर झाबुआ जिले में भाजपा का खाता खोला

पेटलावद विधानसभा सीट से बीजेपी के निर्मला भूरिया को विजय होने पर कार्यकर्ताओ ने जुलूस के रूप में उनका भव्य स्वागत किया।


पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ जिले की तीन विधानसभा में से थांदला एवं झाबुआ दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली वही एक सीट पेटलावद पर भाजपा को जीत मिली हैं। 

पेटलावद विधानसभा सीट पर बीजेपी के निर्मला दिलीप सिंह भूरिया ने झाबुआ जिले की तीनों सीटों में पेटलावद सीट से जीत दर्ज कर झाबुआ जिले में भाजपा का खाता खोला।

पेटलावद विधानसभा सीट पर बीजेपी के निर्मला दिलीप सिंह भूरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मैड़ा को 5 हजार 647 मतो से चुनाव हराया हैं। जीत के बाद आज सुबह निर्मला भूरिया पेटलावद पहुँची जहाँ कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। वही नगर में विजयी जुलूस भी निकाला विजय जुलूस में जय श्री राम के नारों के साथ कार्यकर्ता  ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए वही मीडिया से बात करते हुए निर्मला भूरिया ने मंत्री पद  के सवाल पर आलाकमान के फैसले की बात करते हुए जीत का श्रेय जमीनी कार्यकर्ताओं को दिया व उनका आभार माना।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"