जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

आचार सहिंता एवं विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन तत्काल एक्शन में आया

(पेटलवाद से जितेश विश्वकर्मा)

पेटलवाद. आचार सहिंता एवं विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन तत्काल एक्शन में आ गया। जैसे ही चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा की  वैसे ही पेटलावद सहित जिलेभर में जगह जगह चौक चौराहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर इत्यादि हटाने का काम भी शुरू हो गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने  नेताओं के आने पर स्वागत में बहुत सारी जगहों पर होर्डिंग्स, बैनर और दीवारों पर पोस्टर चिपका रखे थे। अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यह सब चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन के दायरे में आते हैं। ऐसे में शहर के अंदर और बाहर लगे एसे होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बोर्डों और पोस्टरों को तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कहा।  एस.डी.एम. आई.ए.एस. अनिल राठौर अमले  के साथ नगर भ्रमण पर निकले और जहां जहां उन्हें ऐसे पोस्टर नजर आए उन्हे तत्काल हटवाया गया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार, सी.एम.ओ. और टी.आई. सहित दलबल मौजूद रहा। रिटर्निंग अधिकारी और एस.डी.एम. आई.ए.एस. अनिल राठौर ने बताया प्रशासन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहित लागू हो गई है। इसके उल्लंघन पर आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति के प्रत्याशी कोई कार्य न करें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"