ग्रामीणजन पुलिस पर आरोप लगा रहे लगातार चोरी की घटना बढ़ रही और पुलिस हाथ पर हाथ देकर बैठी है
(पेटलवाद से जितेश विश्वकर्मा)
रायपुरिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक देखा जा रहा है, पिछले 15 दिनों में ग्राम बावड़ी बरवेट, एवं जामली में दर्जनों घरों पर चोरों ने अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लगा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है।
आज बीती रात ग्राम जामली में राम मंदिर को निशाना बनाया गया एवं मंदिर का दान पत्र तोड़कर नगदी चुरा कर ले गए। उक्त घटना के बाद ग्राम जामली के लोगों में भी आक्रोश फैल गया। ग्राम बावड़ी बरवेट और जामली के ग्रामीण एकत्रित होकर रायपुरिया थाना पर पहुंच कर थाने का घेराव कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग यहां पर कर रहे हैं। ग्रामीण जन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है और पुलिस हाथ पर हाथ देकर बैठी है।


0 टिप्पणियाँ