पेटलवाद - थांदला अंचल के गौरव श्री मईड़ा झाबुआ जिले के युवाओ के लिए बने प्रेरणास्रोत
श्री मईड़ा बने असिस्टेंट कमिशनर
(पेटलवाद से जितेश विश्वकर्मा)
दुनिया में बहुत कम ऐसे शख्स होते है जो सामान्य जीवन में सबसे हटकर ऐतिहासिक काम करना चाहते है, कहते है कि जिद्द करो दुनिया बदलो इस कहावत को चरितार्थ किया है प्रदेश के सबसे अधिक पिछड़ा आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ की थांदला तहसील के छोटे गांव - सेमलिया के निवासी पी.एस. मईड़ा है। जिनके माता-पिता अशिक्षित है उसके बावजूद आपने संघर्ष करते हुए 2009 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होकर सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी बन कर पेटलवाद - थांदला अंचल के गौरव झाबुआ जिले के युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बने।
वर्तमान में मईड़ा वाणिजियक कर विभाग इंदौर में राज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत है। हँसमुख, मिलनसार, मददगार सरल स्वभाव के धनी मईड़ा दोस्तों मे पवन नाम से विख्यात है। आज जब वाणिज्य विभाग की बहु प्रतीक्षित उच्च पद प्रभार के आदेश जारी हुए तो मईड़ा राज्य कर अधिकारी व्रत इंदौर से असिस्टेंट कमिशनर इंदौर के पद का उच्च पद प्रभार प्राप्त होने पर सोशल मीडिया पर इष्ट मित्रों, स्टाफ, कर्मचारी, अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्तों का बधाइयों का तांता लग गया।
मईड़ा की प्राथमिक शिक्षा थांदला तहसील के ग्राम चापनेर में मामा परिवार में रहकर प्राप्त की। इसके पश्चात बाबूलाल डिंडोर ( मोसाजी) के मार्गदर्शन में रतलाम जिले की प्रतिष्ठित संस्था - शासकीय एकलव्य मॉडल स्कूल सैलाना से हायर सेकेंडरी की जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण कर 1998 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की नोकरी की। इस दौरान तत्कालीन शिक्षा विभाग में पदस्थ मेघराज निनामा जो की वर्तमान में छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी में कुल सचिव है। आपसे मार्गदर्शन प्राप्त कर वर्ग 3 की नोकरी छोड़ कर प्रदेश की शिक्षा हब सिटी इंदौर में एम.पी.पी.एस.सी. की तैयारी के लिए चले गए फिर मईड़ा ने पीछे मुड़कर तब तक नही देखा जब तक अधिकारी नही बने। अंततः 2008 में में mppsc से चयनित होकर सुर्खियों में आये। आपसे प्रेरणा लेकर झाबुआ-रतलाम - धार- अलीराजपुर से अनेक युवा -युवतियां एम.पी.पी.एस.सी. से ऑफिसर बने। मईड़ा के सहायक आयुक्त बनने पर मेघराज निनामा ( कुल सचिव), लक्ष्मण सिंह डिंडोर ( c. e. o.), राकेश परमार (s. d. m.) महेश भाबोर ( असिस्टेंट प्रोफेसर), कर्नल डॉ कनिया मईड़ा ( प्रोफेसर), नन्दलाल गामड़ ( R. T. O.), डॉ भरत निनामा ( मेडिकल ऑफिसर), शांतिलाल निनामा (रेंजर), कैलाश वसुनिया, दिलीप वसुनिया, प्रीतम सिंह मुनिया, राजेश ताड़, प्रह्लाद डिंडोर, कांतिलाल भाबोर, रोशनसिंह सिंगाड, शम्भूसिंह वसुनिया एवं नारी शक्ति संतोष वसुनिया, सुश्री मधुबाला डावर, हेमलता डिंडोर, दीपिका मैडा, सुश्री प्रिया मैडा सहित समस्त अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी।


0 टिप्पणियाँ