पेटलावद में कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मेड़ा की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़
(पेटलावद से जितेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
पेटलावद में कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मेड़ा ने अपनी नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी अनिल राठौर को जमा किया।
नामांकन जमा करने के पूर्व सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए पेटलावद पहुंचे। निजी गार्डन से एक विशाल रैली मुख्य मार्ग से होती हुई एस.डी.एम. कार्यालय पहुंची। इसके पूर्व गार्डन में कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। ऐसे में हमें अपने मत को बिगड़ने नहीं देना है, लोग तरह की बातों को लेकर आएंगे लेकिन उनको कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में आपको जवाब देना है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से आए पर्यवेक्षक रवि जैन के साथ स्थानीय नेता ओर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों से चर्चा में वालसिंह मेड़ा ने कहा कि कांग्रेस में बगावत जैसी कोई बात नही टिकिट मांगना सभी का हक है लेकिन जिसे टिकिट मिला हो उसे जिताने के लिए सभी एक जाजम पर आ जायेंगे।

0 टिप्पणियाँ