किसान भाई क्षेत्र में समान रूप से ढाई इंच वर्षा होने के पश्चात खेतो में पर्याप्त नमी होने पर ही फसलों की बुआई करें
किसान बीज विक्रेता से निर्धारित उचित दर पर ही बीज क्रय करे एवं विक्रेता से बील अवश्य प्राप्त करें
झाबुआ. जिले में मानसूनी वर्षा का दौर प्रारंभ हो गया है। अभी तक जिले के कई क्षेत्रों में वर्षा हुई है।
शासन के निर्देशानुसार खरीफ फसलों की बुआई के पूर्व खेत में पर्याप्त नमी होना आवश्यक है। बीजों के अच्छे अंकुरण और समुचित जमाव के लिये आवश्यक है कि क्षेत्र में समान रूप से ढाई इंच वर्षा होने के पश्चात् ही किसान भाई फसलों की बुआई कार्य प्रारंभ करे। अपर्याप्त नमी की स्थिति में बुआई करने से बीज का अंकुरण कम होता है और आने वाले समय में फसलो का उत्पादन भी प्रभावित होता है। बुआई के पूर्व बीजों को समुचित रूप से उपचारित भी किया जाना चाहिये। जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान बीजामृत जैसे द्रव्यों से बीज उपचार कर सकते है। रासायनिक बीजोपचार की स्थिति में समुचित रसायन की अनुशसीत मात्रा से ही बीज उपचार किया जावे। बीज का बीजोपचार के पश्चात जैव उर्वरको से बीजोपचार किया जाना चाहिये। बुआई पूर्व बीज का अंकुरण प्रतिशत भी जांच लेना चाहिये। बीज अंकुरण प्रतिशत का पता लगाने के उपरान्त बुआई करने से किसानों को बीज की बचत होती है।


0 टिप्पणियाँ