जिला पंचायत झाबुआ सदस्य के वार्ड क्रमांक 9 के रिक्त पद के उप निर्वाचन 2023 हेतु अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए
झाबुआ 02 जून, 2023जिला पंचायत झाबुआ सदस्य के वार्ड क्रमांक 9 के रिक्त पद के उप निर्वाचन 2023 हेतु नाम निर्देशन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री एस.एस. मुजाल्दा अपर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा कुल 08 आवदेन प्राप्त किए थे। जिसमें से 3 आवेदकों जिसमें रेशमा पति सुनिल देवरा, प्रज्ञा पति अनारसिंह डाबी एवं शीला पति उदय सिंह मेड़ा द्वारा नाम वापस लिया।
निर्धारित समय 3 बजे तक अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात् अभ्यार्थी विद्यमान पाए गए जिनके चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों में भावना पति संजय निनामा निवासी ग्राम पोस्ट मकोडिया तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह तीर कमान, काली वसुनिया निवासी ग्राम धुमडिया पोस्ट नारेला तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां, कटारा पारू पति बाहदुर ग्राम व पंचायत सेमलिया तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह उगता सुरज, किरण देवदा निवासी ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह पंतग, मीरा पति बालु वसुनिया निवासी ग्राम भामल रूपारेल तहसील थांदला का चुनाव चिन्ह छाता है।
0 टिप्पणियाँ