सहायक पेंशन अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से कर्मचारियों को IFMIS में पेंशन फार्म तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया

 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित  

झाबुआ. जिला पेंशन अधिकारी झाबुआ द्वारा 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का प्रशिक्षण संचालक, पेंशन  भविष्य निधि एवं बीमा भोपाल के मार्गदर्शन में ई-दक्ष केन्द्र झाबुआ में 9 मई 2023 को आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न विभागों के 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी उपस्थित हुए। 

कर्मचारियों को IFMIS में पेंशन फार्म तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया

मनोहरदास चौहान एवं दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से कर्मचारियों को IFMIS में पेंशन फार्म तैयार करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जिसमें कर्मचारी की प्रोफाइल, वर्तमान एवं स्थाई पता, परिवार सूची, नामिनेशन, बैंक डिटेल्स एवं पहचान चिन्ह आदि जानकारी भरने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई साथ ही पेंशन प्रकरण में की जाने वाली प्रविष्टियों में सामान्यतः होने वाली त्रुटियों के बारे में बताया जिससे  बैंक द्वारा आगामी पेंशन प्रारंभ करने में अनावश्यक  विलंब होता हैं। प्रशिक्षण में श्री मोहनलाल राठौर के द्वारा उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर IFMIS में पेंशन प्रकरण तैयार करके बताया गया जिसमें संयुक्त छायाचित्र, बाण्ड अपलोड किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों ने प्रशिक्षण का अनुभव साझा करते हुए मानसिंह बामनिया के द्वारा बताया गया कि हमें आज प्रशिक्षण में आकर पता चला कि पेंशन प्रकरण तैयार करना कितना आसान है, बाबूलाल मैण के द्वारा बताया गया कि आज से पहले तक हमें पेंशन प्रकरण के लिए बहुत सारे कागज की आवश्यकता के बारे में बताया जो कि अब आवश्यकता ही नही होती है। रेवसिंह भंवर के द्वारा पेंशन कार्यालय के द्वारा PPO जारी करने की प्रक्रिया की सराहना कि गई ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"