पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु समर कैंप का शुभारंभ किया गया

पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु  समर कैंप  का शुभारंभ किया गया


झाबुआ.

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के 6 से 16 साल तक के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में समर कैंप आयोजित करने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस  

महानिरीक्षक  इंदौर रेंज इंदौर श्री राकेश गुप्ता (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक  ग्रामीण इंदौर रेंज इंदौर श्री चंद्रशेखर सोलंकी (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में दिनॉक 1-5-2023 को  

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन (भा.पु.से.) द्वारा  पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस परिवार के  6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों के सर्वागीण विकास हेेतु  समर कैंप  का शुभारंभ किया गया।

समर कैंप में आउटडोर गतिविधि के रूप में  क्रिकेट ,फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन का प्रशिक्षण  अनुभवी स्पोर्ट्स शिक्षक द्वारा  निशुल्क दिया जावेगा साथ ही इंडोर गतिविधि में पेपर क्रॉफ्ट, मेहंदी  और फिजिकल फिटनेस हेतु योगा और जुंबा डांस आदि  गतिविधियों का आयोजन पुलिस लाइन झाबुआ के द्वारा किया जा रहा हैं। 


कार्यक्रम  के इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी सहित लगभग 200 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी  के परिवारो के लगभग 120 बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल गतिविधि में भाग लिया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"