युवा उत्सव में मूल निवासी आवश्यक

नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ एवं अलिराजपुर द्वारा किया जायेगा एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 

11 मई, 2023

झाबुआ.  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ व अलिराजपुर द्वारा पंच प्रण कि थीम पर जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जायेगा। 

जिला स्तरीय युवा उत्सव

जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत युवा कलाकार शिविर में चित्रकला प्रतियोगिता, युवा लेखक शिविर में कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला, पंच प्रण के विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य परंपरागत लोक शैली पर आधारित रहेंगे।

 युवा उत्सव में मूल निवासी आवश्यक

झाबुआ जिले से युवा उत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक युवा झाबुआ जिले के मूल निवासी होने चाहिए साथ ही अलिराजपुर जिले से युवा उत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक युवा अलिराजपुर जिले के मूल निवासी होने चाहिए, युवा, युवती की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिला स्तर पर हर विधा से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को चयनित कर उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि दी जाएगी। 

राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर 

जिले से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान दिए जाएंगें साथ ही उन्हे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आवेदन आनलाईल गुगल फार्म भरकर करना होगा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई 2023 रहेगी। युवा उत्सव प्रतिभागियों के नियमानुसार एक प्रतिभागी चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य एवं कविता लेखन में से एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता हैं। अधिक जानकारी हेतु आप 8982219431, 9144948708 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"