कलेक्टर द्वारा पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा पेटलावद में जनसुनवाई ली गई
प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करे -कलेक्टर
25 अप्रैल, 2023झाबुआ.
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखण्ड पेटलावद की जनसुनवाई में पहुची। इसी दौरान जनसुनवाई के पश्चात् सुलभ शौचालय, कॉम्पलेक्स, नगर परिषद पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् सुश्री हुड्डा निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय पहुंची यहां पर संबंधित विभाग के अधिकारीगणों को कार्य समय पर एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल पहुची एवं यहां पर सीएम राईज स्कूल की कार्ययोजना की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा पेटलावद में जनसुनवाई ली गई
पेटलावद में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। आज जनसुनवाई में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए। जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जॉच कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
आज जनसुनवाई में प्रमुख रूप से ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद के निवासी प्रार्थी श्री रामा पिता शिवाजी भारती द्वारा पुजारी पद पर नाम दर्ज करने एवं मानदेय प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। बामनिया निवासी श्री सलीम पिता सफी मंसुरी जो गरीब परिवार से है। उन्होने शौचालय बनवा लिया है, परन्तु शौचालय की राशि प्राप्त नहीं हुई। इस कारण शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त करने हेतु आवदेन प्रस्तुत किया गया। निवासी श्री सरस भायल, अल्पित गॉधी, श्री शंकरलाल भायल के द्वारा थान्दला रोड सिविल कोर्ट के सामने सांची दुग्ध प्लान्ट से लेकर ग्राम मालपाडा तक सुदुर सडक योजना में कार्य स्वीकृत करने के संबध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत बामनिया निवासी श्रीमती हंसा पति मनोज कुमार कोठारी द्वारा पानी की पाईप लाईन अवैध तरीके से आरसीसी कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत अमरगढ के सचिव एवं सरपंच द्वारा अमरगढ में पेयजल की गम्भीर समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में संबधित विभागों के जिला अधिकारी को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ