मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का वायुयान से कराई जायेगी तीर्थ यात्रा 19 अप्रैल, 2023
झाबुआ. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के पत्रानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत नियमित विमान सेवा के वायुयान से तीर्थ यात्रा 21 मई से 19 जुलाई, 2023 तक के लिए प्रस्तावित की गई है।
जिसके प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों (जो आयकरदाता नहीं है) को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीथों की यात्रा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून, 2023 है।
झाबुआ जिले के यात्री 19 जुलाई, 2023 को झाबुआ से इन्दौर बस के द्वारा एवं इन्दौर से शिर्डी वायुयान से जायेगे।
योजना का क्रियान्वयन IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited), (भारत सरकार का उपक्रम) के द्वारा किया जा रहा है। वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की कार्यवाही IRCTC के साथ किये गये अनुबंध तथा IRCTC द्वारा तीर्थ यात्राओं के लिये प्रस्तुत पैकेज अनुसार की जायेगी। जिस एयरपोर्ट से यात्रा आरंभ होगी उसी एयरपोर्ट पर तीर्थ यात्री वापस लौटेंगे। यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। चयन के पश्चात् कलेक्टर यात्रियों की एक-एक सूची संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, अपर बेसमेंट, बी विंग, सतपुडा भवन, भोपाल तथा IRCTC के पर्यावास भवन, भोपाल स्थित कार्यालय को उपलब्ध करायेगे। तीर्थ यात्रियों को एयरपोर्ट से लेकर यात्रियों को वापस उसी एयरपोर्ट पर पहुचाने की जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी। तीर्थ स्थान पर यात्रियों को भोजन, नाश्ता एवं चाय आदि IRCTC उपलब्ध करायेगा। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थल तक बसों द्वारा ले जाने, वापस एयरपोर्ट में लाने एवं टूर मैनेजर की व्यवस्था भी IRCTC के द्वारा की जायेगी। वायुयान जिन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा एवं वापस आयेगा उस एयरपोर्ट तक चयनित तीर्थ यात्रियों को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी। नाश्ता/चाय लन्च पेकेट एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था भी जिला कलेक्टर द्वारा यात्रा में रवाना होने के साथ ही की जायेगी इसी के साथ यात्रा की वापसी में एयरपोर्ट से बाहर आने पर वापस जिले की यात्रा में भोजन/नाश्ते, मिनरल वाटर इत्यादि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार संबंधित जिले के द्वारा की जायेगी। IRCTC द्वारा तीर्थ यात्रियों को गंतव्य स्थान पर उत्तम गुणवत्ता का भोजन, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल(कम से कम 2 मिनरल वाटर की बोतलें प्रतिदिन) उपलब्ध की जायेगी।
एयरपोर्ट एवं वायुयान में भोजन/नाश्ता इत्यादि की पृथक से कोई व्यवस्था IRCTC द्वारा नहीं की जायेगी। यात्रियों से अपेक्षा है कि ये मौसम के अनुरूप वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा तौलिया, साबुन, कंघा, आवश्यक दवाईयां, दाढ़ी बनाने का सामान आदि चेकिंग बैग में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड रखें। यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेकइन बैंग और 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकते है। इस से अधिक ले जाने वाले सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा। जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा।
प्रत्येक वायुयान में कुल 33 सीटे उपलब्ध रहेगी। इन सीटो के विरुद्ध प्रत्येक जिले से 32 तीर्थ यात्रियों एवं 01 अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में शासकीय अधिकारी को भेजा जायगा। आईआरसीटीसी द्वारा नियत एक टूर मैनेजर भी तीर्थयात्रियों के साथ यात्रा करेगा। वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा के लिये प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकेंगे, परंतु यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं रहेगी। अधिकतम परिवारों तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से प्रथमतः एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नी दोनो या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।



0 टिप्पणियाँ