अनियमित्ता के कारण ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही

मनरेगा के अंतर्गत अनियमित्ता के कारण ग्राम रोजगार सहायक लालचंद मेडा, मुकेश कालीया परमार, दिलीप हटीला एवं राहुल मेडा के विरूद्ध कार्यवाही

झाबुआ. 16 मार्च, 2023
मनरेगा के अंतर्गत अनियमित्ता के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा रोजगार सहायकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। ग्राम रोजगार सहायक श्री लालचंद मेडा ग्राम पंचायत सधावा जनपद पंचायत रामा, मुकेश कालीया परमार ग्राम पंचायत डाबतलाई जनपद पंचायत राणापुर, दिलीप हटिला ग्राम पंचायत भुरीमाटी जनपद पंचायत राणापुर एवं राहुल मेडा ग्राम पंचायत गोपालपुरा हवाई पटटी् जनपद पंचायत झाबुआ के द्वारा वित्तीय अनियमित्ता के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव के द्वारा कारण बताऔं सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका प्रतिउत्तर श्री मेडा के द्वारा दिया गया था जो समाधान कारक नहीं होने पर 15 दिवस का मानदेय कार्य नहीं वेतन नही के आधार पर चेतावनी दी गई कि भविष्य में उक्त कृत्य/कृत्यों की पुनरार्वती नहीं की जावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"