थांदला. 7.3.2023 मंगलवार
होलिका दहन हुआ आज, भद्रा के कारण मुहूर्त रात 12.40 से पांच बड़े योग में होली जलीनगर में विभिन्न एवं प्रमुख चौराहों ढोली मोहल्ला, सरदार पटेल मार्ग आदि स्थानों पर आज रात में होलिका दहन हुआ। इसके लिए 5.30 घंटे का सिर्फ एक ही मुहूर्त था। दरअसल, इस साल पूर्णिमा दो दिन तक होने से कल शाम को 4.18 पर शुरू हुई और इसके साथ भद्रा दोष भी था, रात में 12.40 से होली जलाने का मुहूर्त रहा लेकिन कुछ जगह बिना मुहूर्त के होलिका दहन हुआ।
इससे पहले 1994 में ऐसा हुआ था। वहीं, धुलेटी (धुरेंडी) यानी रंग वाली होली नगर एवं पूरे देश में 8 तारीख को मनेगी। मतलब देश के ज्यादातर राज्यों में होली जलने के 24 घंटे बाद ही रंग खेला जाएगा। युवा नेता गगणेश उपाध्याय ने बताया कि फाग उत्सव, रंगपंचमी दिनांक 12 मार्च रविवार को नगर मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जावेगी जिसको लेकर नगर के युवाओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।

0 टिप्पणियाँ