जिला कलेक्टर द्वारा तीन दिवसीय अवकाश घोषित
जिले में संचालित विद्यालयों एवं आंगनवाड़ीयो में तीन दिवसीय अवकाश घोषित
झाबुआ
जिला कलेक्टर द्वारा तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया गया। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 20-2 भोपाल दिनांक 03.01.2023 के परिपालन में झाबुआ जिला अन्तर्गत तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं बोर्ड से संबंध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवी तक के समस्त विद्यालयों का एवं साथ ही जिले में संचालित समस्त आँगनवाड़ियों का दिनांक 07.01.2023 से 09.01.2023 तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
समस्त परिक्षाऐं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं विभाग द्वारा संशोधित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगी।
उक्त आदेश झाबुआ कलेक्टर रजनीसिंह ने तत्काल प्रभाव से लागू किया।


0 टिप्पणियाँ