जिला योग प्रभारी तथा विकास खण्ड स्तरीय योग प्रभारी नियुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ एवं मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के द्वारा जिले में जिला योग प्रभारी तथा विकास खण्ड स्तरीय योग गतिविधियों के संबंध में दायित्व सौंपने के निर्देश देते हुए विकास खण्ड स्तरीय योग क्लब के गठन का दायित्व सौपा गया है, पत्र में निहित निर्देश अनुसार शासकीय प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल से योग प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को योग गतिविधियों के नियमित संचालन हेतु आदेश के साथ दायित्व सौंपे जाकर उन्हें जिला योग प्रभारी तथा विकास खण्ड स्तरीय योग प्रभारी नियुक्त किया गया।
योग प्रभारी :-
1. महेन्द्र उपाध्याय झाबुआ (जिला योग प्रभारी)2. नरेश पुरोहित झाबुआ (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)
3. लालसिंह अजनार राणापुर (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)
4. रामसिंह मोहनिया रामा (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)
5.विजय जोशी मेघनगर (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)
6.महेन्द्र उपाध्याय थांदला (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)
7.दीपक देवड़ा पेटलावद (विकास खण्ड स्तरीययोग प्रभारी)


0 टिप्पणियाँ