अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व थांदला, द्वारा ग्राम झोंसली, रामनगर, छायन का निरीक्षण किया गया
झाबुआ. 18 जनवरी 2023। आज दिनांक 18.01.2023 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व थांदला, द्वारा ग्राम झोंसली, रामनगर, छायन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान में ग्राम झोंसली में ग्रामीणों से पैसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई , शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया इस दौरान बीआरसी थांदला को सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष बनवाने के निर्देश दिए गए एवम उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया जे एसओ को खाद्यान्न संबंधी शिकायतों की जांच हेतु निर्देशित किया गया एवं नल जल योजना का भौतिक सत्यापन किया गया एवं छायन में ग्रामीणों से पैसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई, नल जल योजना का निरीक्षण किया गया एवं राशन वितरण से सम्बन्धित ग्रामीणों से चर्चा की गई निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला, प्रभारी तहसीलदार थांदला, खण्ड शिक्षा अधिकारी थांदला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी थांदला, उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ