झाबुआ समाचार विशेष
महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन
झाबुआ. 20जनवरी, 2023। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विश्व बैंक परियोजना गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मनीष चैधरी, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ को आमंत्रित किया गया था ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रविंद्र सिंह तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना सोलंकी उपस्थित रहे। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा प्रजातंत्र की स्थिति और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. रविंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अध्ययन काल के बारे में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी राजू मावी और पीयूष गणावा के द्वारा किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संजू गांधी द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया तथा स्वागत भाषण डॉ. मुकेश डामोर द्वारा के दिया गया। मुख्य वक्ता द्वारा लोक सेवा में भर्ती समस्या तथा समाधान पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहा। आभार प्रदर्शन पदम सिंह बेगुन द्वारा किया गया। महावद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
###################################
जिले में वर्ष 2023 के लिये 3 स्थानीय अवकाश घोषित
झाबुआ. 20जनवरी, 2023। कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार वर्ष 2023 के लिये सम्पूर्ण जिला झाबुआ की सीमा क्षेत्र हेतू निम्नांकित तिथियों को निम्नानुसार तीन स्थानीय अवकाश दिनाकं 14 मार्च 2023 को शीतला सप्तमी दिनांक, 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी एवं दिनांक 13 नवंबर 2023 को दिपावली का दूसरा दिन (गोर्वधन पूजा) घोषित किये जाते है। यह स्थानिय अवकाश कोषालयध् उप कोषालय तथा बैंकों के लिये प्रभावशील नहीं रहेगा। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांक में परिक्षाऐं नियत है। इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नही रहेगा। परीक्षायें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।
###################################
सजेली मोगजीसाथ में पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा आयोजित
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। ग्राम पंचायत सजेली मोगजीसाथ में ग्राम सभा आयोजित की गई थी। जिसमें कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, वन मण्डलाधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर, एसडीओ फोरेस्ट श्री प्रदीप कछावा, विशेष रूप से उपस्थित थे।ग्राम सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुये कलेक्टर श्रीमती सिंह ने तेन्दुपत्ता संग्रहण एवं उनका विक्रय के संबंध में पैसा एक्ट के तहत जानकारी प्रदान की गई एवं ग्रामीणों से इस समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से उनके कर्तव्य दायित्व के संबंध में रूबरू चर्चा की एवं ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी।
###################################
आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक
जिले में शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 10 फरवरी तक पूर्ण करे - कलेक्टर
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज प्रातः जनपद पंचायत झाबुआ, राणापुर, मेघनगर एवं रामा के समस्त ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, जीआरएस, स्वास्थय विभाग के समस्त सीएचओ, एनआरएलएम की बैंक सखी, कृषि विभाग एवं पशुपालन के फिल्ड अधिकारी से वन टू वन रूबरू चर्चा की एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं दिनांक 10 फरवरी तक जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र मे शत- प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एसडीएम झाबुआ श्री सुनील कुमार झा, लोकसेवा प्रबंधक श्री सन्त कुमार चैबे, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, एडीशनल सीइओ श्री दिनेश वर्मा, समस्त जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सुपरवाइजर, समस्त बीईओ भी इस बैठक मेें उपस्थित थे। बैठक मेें आधार कार्ड बनाये जाने की भी समीक्षा की गई। बैठक में श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि प्रथम ग्राम पंचायत के ग्रामों की सूची निकलाई जाये जिसमें जिन लोंगो के आयुष्मान कार्ड नही बने है उन्हें चिन्हित करे एवं लक्ष्य निर्धारित कर इनके शत-प्रतिशत कार्ड बनाये एवं तत्काल ही पोर्टल पर भी दर्ज किये जाये।###################################
सफलता की कहानी
म-प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्य से स्वयं सहायता समूह से बनी आत्मनिर्भर
बिसोली के छोटे से ग्राम धावड़ीपाड़ा की रहने वाली संगीता हिहोर के जीवन को मिली नई दिशा
जनरल कंगन स्टोर से 2 लाख सें 2.5 लाख तक सालाना आय अर्जित कर रही हैं संगीता
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। बिसोली के छोटे से ग्राम धावड़ीपाड़ा की रहने वाली संगीता हिहोर की पहले आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। इस कारण संगीता को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए सेठ-साहूकारों से पैसे उधार लेने पड़ते थे। ऐसी स्थिति में उन्हें कर्ज उतारने के लिये दूसरे शहर में पलायन करना पड़ता था। जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी, काम नही होने से कई परेशनियों का सामना करना पड़ता था। आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने की वजह से बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नही मिल पा रही थी।म-प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्य से स्वयं सहायता समूह मे जुड़ने के बाद संगीता हिहोर ने पहले घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पैसे लेकर पूरी की व बाद में बड़ा उधार लेकर स्वयं को कर्ज मुक्त किया। धीरे-धीरे समुह के माध्यम से उसने एक कंगन स्टोर खोला जिससे उसकी आय में वद्धि हुई, परियोजना से जुडने के पुर्व में 40 से 45 हजार रूपये सालाना आय अर्जित करती थी, लेकिन अब दुकान एवं कृषिकार्य के माध्यम से 2 लाख से 2लाख 50 हजार तक आय अर्जन कर रही है अब संगीता का परिवार खुशी-खुशी जीवन यापन करने लगा हैं।
गतिविधीवार संपुर्ण आय का विवरण
गतिविधी से मासिक आय - का विवरण
कंगन स्टोर से प्राप्त आय - 8हजार से 9 हजार
कृषिकार्य से प्राप्त आय - 1 लाख से 2 लाख तक बनाई गयी संपती
इस प्रकार संगीता ने समूह के माध्यम से ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका को स्वाहनीय बनाया। संगीता का घर-परिवार में भी मान-सम्मान बड़ गया है। जिससे परिवार के निर्णय संगीता स्वयं कर लेती है। समूह के माध्यम से आज संगीता की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबुत हो गई है।
####################################
खाद्य सुरक्षा प्रशासन झाबुआ द्वारा 4.8 क्विंटल मावा और 180किग्रा मिल्क केक जब्त
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा आज काकनवानी में चलित खाद्य प्रयोगशाला के मासिक भ्रमण के दौरान राजस्थान से बिकने आया मावा प्रारंभिक जांच उपरांत जप्त किया गया है। जिसकी कुल मात्रा 480 किलोग्राम तथा मिथ्याछाप होने पर कुल 180 किलोग्राम मिल्क केक की मात्रा को जप्त किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि राजस्थान से बुलवाया गया मावा को चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही प्रारंभिक जांच में लिया गया जिसमें नमूना फेल होने की स्थिति में मावे का लीगल नमूना जांच हेतु लिए जाकर शेष 480 किलो ग्राम मात्रा को जप्त कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा है वही गाड़ी में ही रखें कुल 180 किलोग्राम मिल्क केक पर समस्त जानकारी अंकित ना होने की स्थिति में लीगल नमूना लिया जाकर मिल्क केक की कुल 180 किलोग्राम मात्रा को जप्त कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। कार्यवाही में राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन, कपिल कदम नापतोल निरीक्षक एवं संजय पांचाल श्रम सहायक नापतोल विभाग उपस्थित रहे।
###################################
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीबी मरीजों को उपचार के परिणामों में सुधार के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। सीएमएचओ ऑफिस प्रांगण, जिला चिकित्सालय झाबुआ में जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) जिला झाबुआ द्वारा दिनांक 19 जनवरी 2023 को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर महोदया श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित था। इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती कविता सिंगार, श्री शैलेन्द्र सिंगार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीएम श्री सुनील झा, सामाजिक महासंघ, निजी चिकित्सक संगठन, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारतीय सोनी एवं श्रीमती आशा त्रिवेदी, कैथॉलिक मिशन फादर राकी शाह, जिला केमिस्ट एसोसिएशन तथा जिला अधिकारियों में जिला कोषायल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चैहान, जिला उद्योग अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह इश्किया, जिला साक्षरता अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया, श्री नगीन रावत उपसंचालक कृषि किसान कल्याण श्री विल्सन डावर, श्री दिनेश वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री सुधीर सिंह कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण आहार दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने आव्हान किया कि जिले को टीबी से मुक्त करेंगे वर्तमान में जो मरीज है, उनको शत-प्रतिशत पोषण आहार देकर उन्हे इस रोग से मुक्त करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। आमजन से भी अनुरोध है, कि टीबी मरीज को गोद लेकर उनके पोषण आहार के लिये आगे आये। हमारा संकल्प झाबुआ जिले को टीबी से मुक्त और स्वस्थ झाबुआ का है। इस दौरान बड़ी सख्ंया में टीबी के मरीज उपस्थित थे जिन्हे पर्याप्त पोषण आहार दिया गया एवं उन्हें निरन्तर इसका उपयोग करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. बी एस बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर आर खन्ना, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जे एस झाला, टीबी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मारुत सिंह दातला, डॉ. एस एस गाडरिया डीएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, ड्रग ईन्सपेक्टर, जिला टीबी कार्यक्रम समन्वयक श्री कैलाश चरपोटा, ट्रीटमेंट सुपरवाइजर इरफान हुसैन, लवनेश भूरिया, अनिल वडखिया, प्रमोद डोडियार, अनमोल नागर, राजू हटीला, पारस वाघेला, हेमराज कनेश प्रिन्ट इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधी आदि उपस्थित थे।####################################
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 24 जनवरी को होगी
झाबुआ. 20 जनवरी, 2023। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव के पत्र दिनांक 18 जनवरी में जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 24 जनवरी 2023 को दोपहर 3ः00 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनल जसंवत सिंह भाभर करेंगी। बैठक में जिला पंचायत माननीय उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त संबधित विभाग के अधिकारी जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 में लिये जाने वाले कार्योें के प्रस्ताव के साथ उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक का मुख्य एजेण्डा पांचवे वित राज्य वित आयोग अन्तर्गत जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) वर्ष 2022-23 की डीपीडीपी में लिये जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन एवं अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से लिये जायेगे।
#####################################
प्रभात फेरिया समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख संबंधित संस्थाओं में ध्वजारोहण पश्चातनगर के प्रमुख निर्धारित मार्गों से होते हुए पूर्णतः अनुशासित ढंग से अपने अपने विद्यार्थियों को प्रातः 8 बजे तक प्रभात फेरी निकालते हुए अनिवार्यतः आजाद चौक पर एकत्रित होगे।
आजाद चौक पर ध्वजारोहण पश्चात सभी कक्षा विद्यार्थी प्रभात फेरी के रूप में सीधे दशहरा मैदान पर मुख्य कार्याक्रम में सम्मिलित होंगें प्रभात फेरी में विद्यार्थीयों के साथ समस्त
शिक्षक सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक
अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। प्रभात फेरी मार्ग पर यातायात एवं वाहनों का नियंत्रण थाना प्रभारी
थांदला करेंगे।
लाईन्स मान्टेसरी विद्यालय वेध विद्या निकेतन की प्रभात फेरी सीधे आजाद चौक में सम्मिलित होगी।
कैथोलिक मिशन हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय बागड़िया फलिया की प्रभात फेरी कुम्हारवाडा से मूल रेली में शामिल होकर पिपली चौराहा होते हुए आजाद चौक में एकत्रित होगी।










0 टिप्पणियाँ