मेघनगर में ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा मेघनगर में ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

मेघनगर. मंगलसिंग चौहान की रिपोर्ट

नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वधान में, जिला युवा अधिकारी प्रति पंघाल के निर्देशानुसार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा स्कूल खेल मैदान मेघनगर में ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिताओ में बालक वर्ग में कबड्डी, खो-खो, दौड़ 400 मीटर एवं बालिका वर्ग में लोंग जंप, दौड़ 200 मीटर आदि खेलकूद प्रतियोगिता मेघनगर ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कल्पेश भूरिया एवं सुभाष डामोर के नेतृत्व में आयोजित हुई।

कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सूबेदार कमल सिंह मिन्दल, प्राचार्य मनीष पालीवाल नौगांवा स्कूल, किशोर बैरागी, रॉबिंसन कटारा, हेमराज जयसवाल उपस्थित रहे। 

स्वयंसेवक कल्पेश भूरिया ने नेहरु युवा केंद्र की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्त अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में नौगांवा सरपंच रूपसिंह सिंगोड, सूबेदार कमल सिंह मिन्दल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से खेलना चाहिए जिले के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें एवं राज्य स्तरीय खेलों में अपना हुनर दिखाए।

 इस अवसर पर प्राचार्य मनीष पालीवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ प्रथम स्थान सुनील भूरिया तलावली, बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रथम स्थान राधिका मेडा तलावली, कबड्डी में विजेता जुनून मेघनगर, उपविजेता इंडियन क्लब पलासिपाडा, खो-खो में विजेता मेघनगर हॉस्टल एवं उपविजेता उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर रही ।

विकासखंड मेघनगर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा स्कूल ग्राउंड में संपन्न हुआ ब्लॉक समन्वयक प्रीया हटीला एवं ब्लॉक के स्वयंसेवक सुभाष डामोर युथ मेंबर अनिल मईडा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"