थांदला. शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य केंद्रों के नियमित और संविदा वाले लैब. टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होने से लेबोरेटरीया सुनी पड़ी है।
प्रांतीय आह्वान पर तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर अपने संघ के बैनर तले दि. 13.01.2023 शुक्रवार सुबह 11 बजे से सात दिन से लैब. टेक्नीशियन थांदला सिविल अस्पताल में निरंतर हड़ताल पर झाबुआ मुख्यालय पर है।
लैब. टेक्नीशियनों का कहना है कि हर बार मौखिक आश्वासन मिलता है, लेकिन इस बार मौखिक नहीं मांगों को पूरा किए जाने को लेकर हमें लिखित आश्वासन चाहिए। स्वास्थ्य केंद्रों में पैथोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन जो कि 24 घंटे निरंतर सेवाएं देते है उनके प्रति सरकार की यह अनदेखी ठीक नहीं है। हमारी मांगे अनुचित नहीं है लंबे समय से जब पत्राचार और ज्ञापन से कोई हल नहीं निकला, तब कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर उतरे है। जब तक मांगों को लेकर सरकार कोई ठोस निर्णय समस्त मेडीकल लैब. टेक्नीशियन एसोसिएशन के हित में नहीं लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला सहित जिले भर में शासकीय अस्पतालों की पैथालॉजी में ब्लड, यूरिन द्वारा होने वाली अनेक जांच प्रभावित हो रही हैं। कर्मचारियों की हड़ताल से लैब. जांच सेवाएं बेहद प्रभावित होने से अनेक गाँव के मरीज भी परेशान हो रहे हैं।
मेडिकल लैब. टेक्नीशियन एसोसियेशन के हेमेंद्र नागर, श्याम गुर्जर एवं अमरसिंग बिलवाल ने बताया कि मांगों के संबंध में कई दफा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है।उक्त मांगे कोविड 19 के पहले की है कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाए दी लेकिन अब तक मांगों के निराकरण की दिशा में कदम नहीं उठाये गये, जिसके चलते मजबूरन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है।


0 टिप्पणियाँ