कोकिंदा पहाड़ पर विशाल धार्मिक मेले का आयोजन 3 फरवरी से

मोरझरी में दिनांक 3 फरवरी से बाबा कोकिंदा पहाड़ पर विशाल धार्मिक मेले का आयोजन
थांदला. म.प्र. झाबुआ जिले के थांदला से समीपस्थ ग्राम मोरझरी में विशेष स्थान  बाबा कोकिंदा पहाड़ मंदिर पर विशाल धार्मिक मेले का आयोजन कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष मन्नू भाई डामोर एवं आयोजन समिति द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।
 अध्यक्ष आयोजन समिति एवं कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष मन्नू भाई डामोर
दिनांक 3 फरवरी शुक्रवार से 7 फरवरी 2023 मंगलवार तक बाबा कोकिंदा पहाड़ के मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महापूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल धार्मिक मेले मे आयोजन किये  जा रहे है।
आयोजक समिति के मड़िया वरसिंह डिंडोड़ (पुजारी बाबा) ने सभी धर्म प्रेमी जनता से मेले में पधारने का  एवं बाबा कोकिंदा पहाड़ पर स्थित मंदिर के दर्शन करने का अनुरोध किया। 
मेले में कार्यक्रम दिनांक 31 जनवरी मंगलवार कलश यात्रा, दिनांक 1 फरवरी बुधवार यज्ञ हवन, दिनांक 2 फरवरी गुरुवार श्री अम्बे माताजी की मूर्ति स्थापना, दिनांक 3 फरवरी शुक्रवार से दिनांक 7 फरवरी मंगलवार धार्मिक मेला व रात्रि में भजन कीर्तन एवं दिनांक 8 फरवरी सोमवार को तेजाजी का नाटक रखा गया है।
आयोजन समिति द्वारा मेले को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी भाईयों से अपनी दुकान मेले में लगाने की अपील करते हुए मेले में पुलिस प्रशासन का इंतजाम भी किया है।
मोरझरी आने जाने के लिए थांदला एवं मेघनगर से बस सुविधा भी उपलब्ध है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"