राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम
झाबुआ. 17 जनवरी 2022। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक बालिकाओं को प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अन्तर्गत दिनांक 18 जनवरी 2023 को समस्त आंगनवाडी केन्द्र, स्कुल एंव कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं में ‘‘ बेटीओं के महत्व‘‘ विषय पर बच्चों एवं समुदाय को शपथ दिलाई जायेगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 19 जनवरी 2023 को विशेष ग्राम संभा/महिला सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें बालिकाओं के लिए कौशल विकास का महत्व, बाल लिंगानुपात, बाल सरंक्षण आदि विषय पर चर्चा की जायेगी। दिनांक 20 जनवरी 2023 ‘‘बालिकाओं के महत्व‘‘ विषय पर स्कुलों में पोस्टर/स्लोगन/ड्रांईग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 23 जनवरी 2023 को बाल विवाह पर रोकथाम एवं बालिकाओं से संबंधित मुदों पर धर्म गुरूओं और स्थानीय तडवीयों की कार्यशाला आयोजित की जायेगीं। कार्यक्रम का समापन्न दिनांक 24 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर किया जायेगा। जिसमें विभिन्न क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही बालिकाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ