प्रियांशी श्याम चौधरी ने किया नाम रोशन

पेटलावद सीरवी समाज की बिटिया प्रियांशी श्याम चौधरी ने किया नाम रोशन

 प्रियांशी श्याम चौधरी 
पेटलावद. नगर से  सीरवी समाज की बिटिया प्रियांशी श्याम चौधरी जिसने अपनी प्राथमिक शिक्षा  ST. MARY स्कूल  पेटलावद तथा आगे की शिक्षा नगर के सफलता विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल  से ग्रहण कर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT ) 2024 परीक्षा जो 3 दिसंबर 2023 को पूरे भारत में 139 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की गई थी। कानून की इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमे प्रथम प्रयास में ही AIR (OBC) 124 वी  रेंक प्राप्त कर चौधरी परिवार ने नगर एवं विद्यालय सीरवी समाज का नाम रोशन किया। 

प्रियांशी की इस सफलता पर परिवार जनो एवं मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत बधाईया प्रेषित की, इस अवसर पर सफलता स्कूल के संचालक श्री गोपाल जी चौधरी ने कहा की छात्र और शिक्षक की मेहनत और लगन से पढ़ने का परिणाम हमेशा हमें ऊंचाई पर ले जाता है और प्रियांशी चौधरी ने यह साबित कर दिखाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"