विकास त्यागी पत्रकार की रिपोर्ट
इंदौर जिले की महू तहसील क्षेत्र के आर्मी एरिया क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट हो रहा है उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में जिले की कुल भूमि के 20 प्रतिशत भूमि पर वन है जो कि पूरी तरह से पूरा 20% वन क्षेत्र महू तहसील क्षेत्र में ही है भारत सरकार को मध्यप्रदेश शासन को एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को एक कमेटी बनाकर इंदौर जिले की महू तहसील के संपूर्ण वन क्षेत्र की भूमि को फास्टट्रैक समय सीमा में जांच करना चाहिए एवं संपूर्ण भूमि को रिजर्व करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण रक्षा के साथ-साथ जंगली पशु पक्षी की रक्षा हो सके विंध्याचल पर्वत श्रेणी भी महू तहसील से ही शुरू होती है जोकि कई जिलों में फैली हुई है और पूरी तरह से वन क्षेत्र है इस कारण इंदौर जिले की महू तहसील का वन क्षेत्र मध्य प्रदेश के कई जिलों से पहाड़ी रास्तों से सीधा जुड़ा हुआ है एवं अन्य राज्यों तक फैला हुआ है भारत सरकार चाहे तो मध्य प्रदेश सरकार चाहे तो महू तहसील क्षेत्र के वनों के साथ-साथ अन्य जिलों के वन जो जुड़े हुए हैं उन्हें सब को मिलाकर एक नई टाइगर रिजर्व सेंचुरी बाघ अभ्यारण बना सकती है नेशनल पार्क बना सकती है .....
9826681925 www.dailypioneer.com

0 टिप्पणियाँ