चयनित मार्केट में ही सबको दुकान लगाना अनिवार्य

खुले में मांस कोई नहीं बेचेगा ना ही घर पर कोई दुकान लगाएगा 

चयनित मार्केट में ही सबको दुकान लगाना अनिवार्य 

पेटलावद.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद आज पेटलावद प्रशासन द्वारा नगर में पहुंचकर खुले में मांस बेचने वालों को हिदायत दी।  प्रशासन कहा कि मांस स्वच्छता के साथ बेचे और प्रत्येक दुकानदार अपना एक लाइसेंस बनवाए। हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी खुले में मांस नहीं बेचेगा और ना ही घर पर कोई दुकान लगाएगा चयनित मार्केट में ही सबको दुकान लगाना अनिवार्य होगा। प्रशासन में तहसीलदार, टी आई राजू सिंह बघेल, सी.एम.ओ. आशा भंडारी सहित नगर परिषद प्रशासनिक टीम मौजूद थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

". "div"