🙏🙏🙏😷🙏🙏🙏
*बड़वाह*
प्रवचन प्रभावक,संयम सुमेरु,जन-जन की आस्था के केंद्र, तपस्वीराज पूज्य गुरुदेव श्री गुलाबमुनि जी महाराज साहब, सेवाभावी पूज्य श्री कैलाश मुनिजी म.सा., पूज्य श्री प्रदीप मुनिजी म. सा., पूज्य श्री अर्पितमुनिजी म.सा., पूज्य श्री कपिलमुनिजी म. सा. ठाणा 5 बडवाह विराजित है
🙏🙏🙏
दिनांक 14/01/23 से 24/1/24 तक
नंदी सूत्र वाचन प्रातः 8.15 से 9.00 बजे तक
प्रवचन सुबह 9:00 बजे से 10.00 बजे तक*
*दोपहर ज्ञान कक्षा 2.30 से 3.30 तक*
*प्रतिक्रमण सूर्यास्त पश्चात*
*रात्रि ज्ञान चर्चा पुरुष वर्ग हेतु 7.30 से 8.30*
सम्पर्क :-
प्रेमचंद खिंवसरा (अध्यक्ष ) 9826020209
पंकज डाकोलिया 9111128484
दिलीप भंडारी 9826622886
शेखर भंडारी 9826050673
असीम पुण्योदय से पूज्य गुरुदेव का सानिध्य बडवाह श्री संघ को प्राप्त हुआ है अतः अधिक से अधिक संख्या में दर्शन, वंदन, प्रवचन का लाभ लेवे जी ।🙏
कृपया *मुख-वस्त्रिका* साथ में अवश्य रखें।
दर्शनार्थ बहार गांव से पधारने वाले अतिथि गण पूर्व में सूचना देने की कृपा करें।
श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ बड़वाह
0 टिप्पणियाँ